IBPS RRB 2025 (PO & Clerk) Prelims और Mains Exam का पूरा Syllabus हिंदी में, Subject-Wise और Topic-Wise
![]() |
mpjobalert |
📌 IBPS RRB 2025 Syllabus (PO & Clerk)
1. Prelims Exam Syllabus (PO & Clerk दोनों के लिए समान)
👉 प्रीलिम्स में केवल 2 विषय होंगे – रीज़निंग क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
(A) रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability)
* पजल्स (Puzzles)
* सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement – Circular, Linear, Square)
* कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
* सिलॉजिज्म (Syllogism)
* इनइक्वालिटी (Inequality)
* अल्फाबेट सीरीज़ (Alphabet/Number Series)
* ब्लड रिलेशन (Blood Relation)
* डाइरेक्शन सेंस (Direction & Distance)
* ऑर्डरिंग और रैंकिंग (Order & Ranking)
* डाटा सफिशियेंसी (Data Sufficiency)
* लॉजिकल रीज़निंग (Logical Reasoning)
(B) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)
* संख्या पद्धति (Number System)
* सरलीकरण / अनुमान (Simplification/Approximation)
* औसत (Average)
* अनुपात एवं समानुपात (Ratio & Proportion)
* प्रतिशत (Percentage)
* लाभ और हानि (Profit & Loss)
* साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
* समय और कार्य (Time & Work)
* समय और दूरी, नाव और धारा (Time, Speed & Distance; Boat & Stream)
* पाइप और टंकी (Pipes & Cisterns)
* क्षेत्रमिति (Mensuration)
* क्रमचय और संचय (Permutation & Combination)
* प्रायिकता (Probability)
* डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation – Bar Graph, Pie Chart, Line Graph, Table)
* डाटा सफिशियेंसी (Data Sufficiency)
* केसलेट DI
2. Mains Exam Syllabus
👉 मेन्स में विषय थोड़े ज़्यादा होंगे –
**रीज़निंग, क्वांटिटेटिव, कंप्यूटर, सामान्य जागरूकता, अंग्रेज़ी/हिंदी भाषा**
(A) रीजनिंग एबिलिटी
(Prelims जैसा + High Level)
* पजल्स (उच्च स्तर की)
* Seating Arrangement (Double Row, Circular, Square, Complex Arrangement)
* लॉजिकल रीज़निंग (Statement & Assumptions, Cause & Effect, Course of Action, Conclusion)
* सिलॉजिज्म (Advanced)
* डाटा सफिशियेंसी
* कोडिंग-डिकोडिंग (New Pattern)
(B) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
* प्रीलिम्स वाले सभी टॉपिक्स +
* Missing DI / Caselet DI
* Tabular DI
* Mixed DI
* Arithmetic Word Problems (Advanced Level)
(C) कंप्यूटर नॉलेज
* कंप्यूटर का इतिहास एवं पीढ़ी (History & Generation of Computers)
* कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
* ऑपरेटिंग सिस्टम
* MS Office (Word, Excel, PowerPoint)
* इंटरनेट और ई-मेल
* DBMS (Database Management System)
* नेटवर्किंग
* साइबर सिक्योरिटी
* शॉर्टकट कीज़ और बेसिक कंप्यूटर टर्म्स
(D) सामान्य जागरूकता (General Awareness)
* भारत का संविधान एवं राजनीति
* भारतीय अर्थव्यवस्था
* करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय + अंतर्राष्ट्रीय)
* बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता
* RBI की नीतियाँ
* पुरस्कार एवं सम्मान
* खेलकूद
* विज्ञान एवं तकनीकी
* सरकारी योजनाएँ और समितियाँ
* स्टैटिक जीके (राजधानी, राज्यपाल, नदियाँ, पर्वत, राष्ट्रीय उद्यान, अंतर्राष्ट्रीय संगठन आदि)
(E) अंग्रेज़ी भाषा (English Language)
* Reading Comprehension
* Cloze Test
* Fill in the Blanks
* Error Detection
* Para Jumbles
* Sentence Improvement
* Word Usage & Vocabulary
(F) हिंदी भाषा (वैकल्पिक English की जगह)
* गद्यांश (Comprehension)
* वाक्य सुधार (Sentence Correction)
* वाक्यक्रम व्यवस्था (Para Jumble)
* रिक्त स्थान पूर्ति (Fill in the Blanks)
* अशुद्धि शोधन (Error Spotting)
* विलोम/पर्यायवाची शब्द
* मुहावरे और लोकोक्तियाँ
* व्याकरण (संधि, समास, वचन, लिंग, कारक आदि)
✅ इस प्रकार IBPS RRB 2025 का पूरा syllabus PO और Clerk
के लिए विषयवार है।