मध्य प्रदेश पुलिस विभाग विशेष सहयोगी दस्ता (बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी) की भर्ती 2025 | MP Police Vibhag Vacancy 2025
विशेष सहयोगी दस्ता (बालाघाट, मण्डला एवं डिण्डोरी) की भर्ती 2025
Madhya Pradesh Police Department Special Support Squad (Balaghat, Mandla and Dindori) Recruitment 2025. MP Police Department Vacancy 2025
MP Police Vibhag Bharti 2025 :- मध्यप्रदेश पुलिस बिभाग द्वारा विशेष सहयोगी दस्ता ( मंडला , बालाघाट , डिंडोरी ) के 882 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | जिसमे अभ्यर्थी का चयन बिना परीक्षा के मार्कशीट में दर्शाए गये अंको के आधार पर किया जायेगा | योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन नीचे दिए गये कार्यालय में 7 अगस्त 2025 तक जमा कर सकता है | आवेदन तिथि, योग्यता , आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गयी है |
आवेदन प्रारंभ तिथि –
मध्यप्रदेश पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता के पदों पर आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि 18 जुलाई 2025 है |
आवेदन की अंतिम तिथि –
मध्यप्रदेश पुलिस सहयोगी दस्ता के पदों पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025 है |
आयु सीमा –
पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग ) – न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष होना चाहिए |
महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग )- न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष होना चाहिए |
पुरुष एवं महिला आवेदक (OBC/SC/ST) – न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष होना चाहिए |
आवेदन शुल्क –
पुलिस सहयोगी दस्ता के पदों पर आवेदन सभी अभ्यर्थीयो के नि:शुल्क जमा किये जायेंगे |
शैक्षणिक योग्यता –
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा -8 वी पास |
अनुसूचित जनजाति के लिए कक्षा 5 वी पास |
वेतनमान –
25000 रु./- प्रतिमाह
आवेदन जमा करने का कार्यालय का नाम –
आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से जिले के पुलिस मुख्यालय में जमा किये जायेंगे |
भर्ती हेतु जिला एवं विकासखंड –नौकरी भर्ती
बालाघाट – बैहर, बिरसा, परसबाड़ा , लांझी, किरनापुर
डिंडोरी – बजाग , समनापुर, करंजिया
मंडला – बिछिया ,मवई
चयन प्रक्रिया –
अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक अंको के आधार पर मेरिट सूची जरी की जाएगी |
मेरिट सूची में दर्शाए गए अभ्यर्थीयो को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा
शारीरिक प्रवीणता – 1600 मीटर की दौड़ जिसे अधिकतम 10 मिनट में पूरा करना है |शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के बाद अभ्यर्थी का चिकित्सा परिक्षण कराया जायेगा |
रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन पढ़े |
Important Links (MP Police Vibhag Bharti 2025)

credit photo: mpjobalert
